सोनिया गांधी से ED की पूछताछ : हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन, हिसार में धरने पर बैठी सैलजा, रोहतक में जला दिए अपनी ही पार्टी के स्लोगन पोस्टर

हिसार। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर कुमारी सैलजा ने कहा कि हमारे नेता न झुके हैं न झुकेंगे और न ही कांग्रेस कार्यकर्ता झुका है और नही झुकेगा। कुमारी सैलजा शुक्रवार को हिसार में सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ करने के विरोध में लघु सचिवालय में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए जा रहे धरने को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी तथा कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार से दबने वाले नहीं हैं। जब-जब राहुल गांधी ने जनता की आवाज उठाई बीजेपी को तकलीफ हुई और ईडी के बहाने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को परेशान किया गया।
हमारे नेताओं को सरकारी एजेंसियों द्वारा दबाने तथा तंग करने की जो कोशिश बीजेपी कर रही है, उससे न तो हमारे नेता दबेंगे नहीं कांग्रेस, बीजेपी सरकार गांधी परिवार की नहीं बल्कि देश की जनता की आवाज दबाना चाहती है। उन्होंने सरकारी एजेंसियों का मिस यूज करने का आरोप लगाया। कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के खिलाफ यह लड़ाई लंबी चलेगी कांग्रेस जन अपनी कमर कस लें हम हमारे नेता और जनता के लिए सरकार से डरने वाले नहीं हैं। वहीं हरियाणा के दूसरे जिलों में भी शुक्रवार को कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया गया।
रोहतक में प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
वहीं रोहतक में अंबेडकर चौक पर कांग्रेस भवन के बाहर सरकार के खिलाफ पुतला फूंकते हुए विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर विधायक शकुंतला खटक, आनंद सिंह दांगी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही पार्टी नेता के स्लोगन पोस्टर ही जला डाले। भिवानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भिवानी प्रभारी एवं महेन्द्रगढ़ से विधायक राव दानसिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। राव ने कहा कि सरकार विरोधियों का दमन करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है। किसी के पीछे ईडी, किसी के सीबीआई तो किसी के पीछे इंकम टैक्स लगा दिया गया है। सोनीपत में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोहाना से विधायक जगबीर मलिक की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद आनन-फानन में कार्यकर्ता विधायक को लेकर अस्पताल पहुंचे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS