Haryana Constable Bharti : हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी

Haryana Constable Bharti : हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी
X
अब यह परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक होगी। अभ्यर्थी एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर 21 अक्टूबर से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।

पेपर लीक होने के कारण स्थगित हुई हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में स्थगित की गई परीक्षा को लेकर अब नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह परीक्षा 29 से 31 अक्टूबर तक होगी। अभ्यर्थी एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर 21 अक्टूबर से अपने एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।


हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 29 अक्टूबर की सुबह और शाम को इसी प्रकार 30 अक्टूबर को सुबह शाम 31 अक्टूबर को भी सुबह और शाम की पाली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।


उल्लेखनीय है की परीक्षा में नकल का मामला पकड़े जाने के बाद में चर्चित इस भर्ती को लेकर कर्मचारी चयन आयोग ने रद्द करने और बाद में नया शेड्यूल जारी करने की सूचना जारी की थी। पेपर आउट करने और इसी प्रकार की गतिविधियों में लिप्त दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ हरियाणा में कार्रवाई हो चुकी है।

Tags

Next Story