Haryana Corona Case : हरियाणा में आज कोरोना ने पार किया हजार का आंकड़ा, 2 लोगों की मौत, 96524 किशोरों को वैक्सीन

Haryana Corona Case : हरियाणा में आज कोरोना ने पार किया हजार का आंकड़ा, 2 लोगों की मौत, 96524 किशोरों को वैक्सीन
X
प्रदेश में अब तक 776842 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762717 लोग ठीक हो चुके हैं और 10066 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 4036 एक्टिव केस हैं।

हरियाणा में काेरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। मंगलवार को मिले केस स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा सकते है। मंगलवार को हरियाणा में कोरोना के 1132 केस सामने आए और दो लोगों की मौत भी हो गई। ये मौत पंचकूला और कैथल जिले में हुई हैं। वहीं ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं मिला। मंगलवार को 201 लोेगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में अब तक 776842 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762717 लोग ठीक हो चुके हैं और 10066 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 4036 एक्टिव केस हैं।

हरियाणा में दूसरे दिन 96,524 किशोरों को लगाई गई वैक्सीन

हरियाणा में सोमवार को 15 से 18 साल के 54,979 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई थी और मंगलवार को 96,524 किशोरों का वैकसीनेशन हुआ। इस तरह से दो दिनों में 1 लाख 51 हजार लगभग टीका लगाया जा चुका है। पानीपत में दूसरे दिन 10063 को, अंबाला में 8146, हिसार में 10618, पलवल में 4938, गुरुग्राम में 7356 को वैक्सीन लगाई गई।

करनाल में 5774, यमुनानगर में 9048, चरखी दादरी में 4377, फरीदाबाद में 3527, रेवाड़ी में 3298, कैथल में 7444, सोनीपत में 3060, महेंद्रगढ़ में 2328, भिवानी में3072 बच्चों को, पंचकूला में 1577, रोहतक में 1460, सिरसा में 1893, जींद में 3491, कुरुक्षेत्र में 1734, झज्जर में 1659, फतेहाबाद में 812 और नूंह में किशोरों को 849 को वैक्सीन लगाई गई।




Tags

Next Story