हरियाणा कोरोना LIVE : 24 घंटे में 4445 नए मामले और 13 मरीजों की मौत, इतने हैं एक्टिव केस

हरियाणा कोरोना LIVE : 24 घंटे में 4445 नए मामले और 13 मरीजों की मौत, इतने हैं एक्टिव केस
X
शनिवार को 6223 लोग काेरोना को मात देकर रिकवर हुए जिससे रिकवरी दर बढ़कर 95.70 प्रतिशत हो गई है।

हरियाणा में अब कोराेना के केस हर रोज कम होने लगे हैं। जिससे आमजन सहित स्वास्थ्य विभाग काे कुछ राहत मिली है। पर कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा कभी घट रहा है तो कभी बढ़ रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के नए 4445 केस सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई। गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में एक, हिसार में एक, करनाल में दो, पानीपत में एक, अंबाला में एक, यमुनानगर में दाे और कुरुक्षेत्र में भी दो मरीजों की मौत हुई। वहीं 6223 लोग काेरोना को मात देकर रिकवर हुए। अभी 30197 एक्टिव केस हैं और रिकवरी दर 95.70 प्रतिशत है।

शनिवार को कहां कितने केस

शनिवार को गुरुग्राम में 1338, फरीदाबाद में 475, हिसार में 272, सोनीपत में 274, करनाल में 181, पानीपत में 76, ंपंचकूला में 242, अंबाला में 221, सिरसा में 145, रोहतक में 182, यमुनानगर में 150, भिवानी में 114, कुरुक्षेत्र में 115, महेंद्रगढ में 105, जींंद में 113, रेवाड़ी में 119, झज्जर में 79, फतेहाबाद में 8, कैथल में 81, पलवन में 34, चरखी दादरी में 80 और नूंह में 41 केस मिले।


Tags

Next Story