Haryana Corona Update : पाबंदियों के बाद भी हरियाणा में कोरोना के 5746 नए केस, 3 लोगों की मौत, जानें एक्टिव मरीजों की संख्या

पाबंदियों के बाद भी हरियाणा में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। हर रोज कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 5746 नए केस दर्ज किए गए और तीन मरीजों की मौत भी हो गई। ये मौत अंबाला, सिरसा और यमुनानगर जिलों में हुई हैं। ओमिक्रॉन के भी 26 नए केस सामने आए। राहत की बात है कि मंगलवार को 1407 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए। अब प्रदेश में 26813 एक्टिव केस हैं और कुल 10080 लोगों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को कहां पर कितने केस
मंगलवार को गुरुग्राम में 2385, फरीदाबाद में 1015, हिसार में 97, सोनीपत में 184, करनाल में 349, पानीपत में 117, पंचकूला में 441, अंबाला में 385, सिरसा में 78, रोहतक में 96, यमुनानगर में 87, भिवानी में 76, कुरुक्षेत्र में 79, महेंद्रगढ में 20, जींद में 31, रेवाड़ी में 47, झज्जर में 120, फतेहाबाद में 32, कैथल में 43, पलवल में 26, चरखी दादरी में 24 और नूंह में 14 केस मिले।
हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर के लिए दोनों वैक्सीन लगी होना जरूरी
हरियाणा में भी कोविड की तीसरी लहर और बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अब हरियाणा रोडवेज भी सख्ती करने जा रहा है। हरियाणा रोडवेज की बसों औऱ बसों में यात्रा के लिए दोनों वैक्सीन लगी होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही इन बसों में पचास फीसदी क्षमता तक ही सवारी भरी जाएंगी ताकि कोविड संक्रमण से बचाव हो सके। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने साफ कर दिया है कि बस अड्डों के अंदर भी सख्ती होगी ताकि वहां बिना मास्क, बिना वैक्सीन लगाए लोग ना घूम सकें। विभाग को पिछली दो लहरों औऱ अब तीसरी लहर का प्रभाव होने के कारण मोटा घाटा उठाना पड़ेगा, इसमें भी कोई दो राय नहीं हैं। लेकिन मंत्री का कहना है कि रोडवेज भले ही घाटा झेल रही है, लेकिन यह आम लोगों गरीबों के लिए है, इसीलिए इसमें लाभ कमाने की सरकार की कोई मंशा नहीं हैं। की जान बचाना जरूरी है।
हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स स्थगित
कोरोना ( corona ) के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन ( omicron ) के बढ़ते खतरे के बीच पंचकूला में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 ( Khelo India Youth Games-2021 ) एक बार फिर स्थगित कर दिए गए हैं। यह फैसला भारतीय खेल प्राधिकरण ने लिया है। गेम्स होने की नई तारीखों का अभी ऐलान नहीं किया गया है। "खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाणा-2021" पांच फरवरी से 14 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित किए जाने थे। भारतीय खेल प्राधिकरण उपनिदेशक सिबानन्दा मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS