Haryana Corona Update : हरियाणा में आज कोरोना के 793 केस, पहले दिन 54979 किशोरों को लगी वैक्सीन, देखिए जिलेवार सूची

Haryana Corona Update : हरियाणा में आज कोरोना के 793 केस, पहले दिन 54979 किशोरों को लगी वैक्सीन, देखिए जिलेवार सूची
X
हरियाणा में एक बार फिर से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में आ रहे लगातार उछाल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सोमवार के आंकड़ों पर गौर करें, तो गुरुग्राम सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है। 460 नए संक्रमित मरीज यहां मिले हैं।

हरियाणा में एक बार फिर से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में आ रहे लगातार उछाल ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। पड़ोसी राज्य पंजाब भी संक्रमण के मामले में पीछे नहीं है लेकिन हरियाणा में पहले ही नाइट कर्फ्यू और सार्वजनिक स्थानों पर बिना डबल वैक्सीन के एंट्री बंद कर दी गई है। सोमवार को पूरे राज्य में 793 केस सामने आए हैं। जिसमें 8 नए मामले ओमिक्रॉन के शामिल हैं, इस तरह से नए मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

सोमवार के आंकड़ों पर गौर करें, तो गुरुग्राम सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है। 460 नए संक्रमित मरीज यहां मिले हैं। दूसरे स्थान पर फरीदाबाद है, जहां पर 110 कोविड मरीज पाए गए हैं। पंचकूला में भी लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, सोमवार को 35 नए मामले सामने आए हैं। अंबाला में भी अच्छे खास कोविड के नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनकी संख्या 41 बताई है। इन शहरों में जहां जहां मरीजों संख्या उछाल ले रही है, वहां ज्यादा सख्ती के मूड में सूबे की मनोहरलाल सरकार और प्रदेश के सेहत एवं गृहमंत्री अनिल विज दिखाई दे रहे हैं। खास बात यहां पर यह है की सीएम और सेहत मंत्री दोनों ही हालात पर नजर रखे हुए हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 793 और ऑमिक्रान के 8 केेस मिले। अकेले गुरुग्राम में 460 केस सामने आए। वहीं 86 लोगों ने कोरोना को मात दी। अभी प्रदेश में 3107 एक्टिव केस हैं। अब तक प्रदेश में कुल 775710 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762516 लोग ठीक हो चुके हैं और 10064 लोगों की मौत हो चुकी है।

सोमवार को कहां कितने केस मिले

साेमवार को गुरुग्राम में 460, फरीदाबाद में 110, हिसार में 9, सोनीपत में 11, करनाल में 33, पानीपत में 12, पंचकूला में 35, अंबाला में 41, सिरसा में 1, रोहतक में 17, यमुनानगर में 19, भिवानी में 0, कुरुक्षेत्र में 15, महेंद्रगढ में 3, जींद में 3, रेवाड़ी में 7, झज्जर में 10, फतेहाबाद में 0, कैथल में 6, पलवल में 0, चरखी दादरी में एक और नूंह में कोई केस नहीं मिला।

पहले दिन हरियाणा में 54,979 किशोरों को वैक्सीन

पानीपत में सबसे ज्यादा 8062 किशाेरों को वैक्सीन लगी, अंबाला में 7612, हिसार में 7012, पलवल में 5093, गुरुग्राम में 4751, करनाल में 4222, यमुनानगर में 3538, चरखी दादरी में 2133, फरीदाबाद में 1954, रेवाड़ी में 1560, कैथल में 1409, सोनीपत में 1244, महेंद्रगढ़ में 1215, भिवानी में 989, पंचकूला में 934, रोहतक में 702, सिरसा में 601, जींद में 537, कुरुक्षेत्र में 424, झज्जर में 386, फतेहाबाद में 335 और नूंह में 266 बच्चों को पहले दिन वैक्सीन लगाई गई।



Tags

Next Story