Haryana Corona Update : हरियाणा में घटने लगे कोरोना केस, बढ़ने लगी मौत, साेमवार को 17 मरीजों ने गंवाई जान

Haryana Corona Update : हरियाणा में घटने लगे कोरोना केस, बढ़ने लगी मौत, साेमवार को 17 मरीजों ने गंवाई जान
X
सोमवार को पूरे प्रदेश में 6007 नए केस मिले और 11879 लोग रिकवर हुए। अब एक्टिव केस 51864 हैं और रिकवरी दर बढकर 93.21 प्रतिशत हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 10194 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

हरियाणा में एक तरफ जहां कोरोना के केस घटने लगे हैं वहीं बढ़ रही मौतों ने चिंता बढ़ी दी है। सोमवार को 17 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई। तीसरी लहर में अब तक एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौत हैं। आज गुरुग्राम में दो, फरीदाबाद में दो, हिसार में दो, करनाल में एक, पंचकूला में तीन, सिरसा में एक, यमुनानगर में एक, भिवानी में एक, कुरुक्षेत्र में दो, झज्जर में एक और नूंह में एक मरीज की मौत हुई। वहीं पूरे प्रदेश में 6007 नए केस मिले और 11879 लोग रिकवर हुए। अब एक्टिव केस 51864 हैं और रिकवरी दर बढकर 93.21 प्रतिशत हो गई है। अब तक प्रदेश में कुल 10194 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सोमवार को कहां कितने केस मिले

सोमवार को गुरुग्राम में 2057, फरीदाबाद में 808, हिसार में 244, सोनीपत में 332, करनाल में 137, पानीपत में 171, पंचकूला में 181, अंबाला में 297, सिरसा में 185, रोहतक में 156, यमुनानगर में 207, भिवानी में 159, कुरुक्षेत्र में 193, महेंद्रगढ में 165, जींद में 34, रेवाड़ी में 87, झज्जर में 144, फतेहाबाद में 140, कैथल में 150, पलवल में 44, चरखी दादरी में 65 और नूंह में 51 केस मिले।


Tags

Next Story