हरियाणा में दम तोड़ रहा कोरोना : सोमवार को 268 केस आए सामने, दस जिलों में दस से भी कम संक्रमित मिले

हरियाणा में दम तोड़ रहा कोरोना : सोमवार को 268 केस आए सामने, दस जिलों में दस से भी कम संक्रमित मिले
X
सोमवार को 812 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 4077 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण दम तोड़ने लगा है परंतु संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ा रहा है। रविवार को कोरोना से 43 लोगों की मौत हुई थी वहीं सोमवार को भी 40 लोग कोरोना से मर गए और 268 नए केस सामने आए। राहत की बात है कि सोमवार को दस जिलों में दस से भी कम केस मिले। सोमवार को 812 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 4077 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.29 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है। प्रदेश में अब तक कुल 766129 केस मिल चुके हैं जिनमें से 753020 ठीक हो चुके हैं और 9032 की मौत हो चुकी है।

सोमवार को कहां कितने केस मिले

सोमवार को गुरुग्राम में 21, फरीदाबाद में 11, सोनीपत में 8, हिसार में 27, अंबाला में 15, करनाल में 23, पानीपत में 10, रोहतक में 7, रेवाड़ी में 14, पंचकूला में 2, कुरुक्षेत्र में 8, यमुुनानगर में 22, सिरसा में 14, महेंद्रगढ में एक, भिवानी में 15, झज्जर में 3, पलवल में 29, फतेहाबाद में 16, कैथल में आठ, जींद में छह, नूंह में दो और चरखी दादरी में छह केस मिले।

Tags

Next Story