Haryana Corona Update : हरियाणा में आज कोरोना के 577 केस, गुरुग्राम बना हॉट स्पॉट, देखिए जिलेवार सूची

हरियाणा में काेरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रविवार को प्रदेश में 577 नए केस मिले, शनिवार को 552 और शुक्रवार को 428 केस मिले थे। हर रोज सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम जिले में मिल रहे हैं। राहत की बात है कि ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया और 84 लोगों ने कोरोना को मात दी। बता दें कि हरियाणा में अब तक कोरोना के कुल 774917 केस मिल चुके हैं जिनमें से 762430 लोग ठीक हो चुके हैं और 10064 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय 2400 एक्टिव केस हैं।
रविवार को कहां कितने केस मिले
रविवार को गुरुग्राम में 358, फरीदाबाद में 83, हिसार में 3, सोनीपत में 5, करनाल में 10, पानीपत में 12, पंचकूला में 32, अंबाला में 27, सिरसा में 2, रोहतक में 9, यमुनानगर में 8, भिवानी में 0, कुरुक्षेत्र में 10, महेंद्रगढ में 1, जींद में 3, रेवाड़ी में 8, झज्जर में 2, फतेहाबाद में 1, कैथल में 1, पलवल में 1, चरखी दादरी में 0 और नूंह में एक केस मिला।
15 से 18 साल के किशोरों को कल से वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में 15 से 18 आयु वर्ग के 15.40 लाख बच्चों को सोमवार 3 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा और प्रदेश में वैक्सीन लगाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 98 प्रतिशत पहली डोज और 70 प्रतिशत दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। विज ने कहा कि 3 जनवरी से प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश को वैक्सीनेशन के लिए 10 लाख कोवैक्सीन की और जरुरत है जोकि अति आवश्यक चाहिए। प्रदेश में 15.40 लाख बच्चों को वैक्सीन लगनी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS