हरियाणा की बेटी बनेगी पंजाब के CM भगवंत मान की दुल्हन, जानिए कौन हैं डॉ. गुरप्रीत कौर

Bhagwant Mann Marriage
पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं। उनका विवाह कल गुरुवार को चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में होगा। सीएम भगवंत मान हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के उपमंडल पिहोवा की रहने वाली डॉ गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। डा. गुरप्रीत कौर फिलहाल राजपुरा में रहती हैं और मोहाली के एक अस्पताल में डाक्टर हैं। गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह किसान हैं। पिहोवा की तिलक कॉलोनी में उनका घर है जबकि उनका पैतृक गांव पिहोवा का गुमथला गढू है।
गुरप्रीत सिंह की तीन बहनें हैं। गुरप्रीत कौर तीन बहनों में सबसे छोटी हैं। गुरप्रीत की बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है। दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं। गुरप्रीत कौर की माता राज हरजिंद्र कौर गृहिणी हैं। गुरप्रीत ने 2013 में अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था और 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई यहीं से पूरी की। अभी शादी के सिलसिले के चलते गुरप्रीत कौर का परिवार मोहाली में है। गुरप्रीत कौर की भगवंत मान से मुलाकात 2019 में हुई थी।
छह साल पहले हो गया था तलाक
बता दें कि 48 साल के भगवंत मान का छह साल पहले इंद्रजीत कौर से तलाक हो चुका है। पहली पत्नी से उनके दो बच्चे बेटा दिलशान और बेटी सीरत हैं। इंद्रजीत कौर अपने दोनों बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। हैं। भगवंत मान गुरप्रीत कौर से अब दूसरी शादी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS