हरियाणा की बेटी मीनू धनखड़ 19 साल की उम्र में सेना में बनी लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी का माहौल

हरियाणा की बेटी मीनू धनखड़ 19 साल की उम्र में सेना में बनी लेफ्टिनेंट, गांव में खुशी का माहौल
X
मीनू धनखड़ ने बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत उनके स्वर्गीय दादाजी चौधरी केदार सिंह धनखड़ हैं, जो भारतीय सेना में कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे।

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना उपमंडल के गांव छितरोली की बेटी मीनू धनखड़ का 19 वर्ष की आयु में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर चयन हुआ है। जिस पर गांव में खुशी का माहौल है। इनकी बड़ी बहन रितु धनखड़ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है। दोनों बहनें देश सेवा में अपना योगदान दे रही हैं।

मीनू धनखड़ ने बताया कि उनके प्रेरणा स्रोत उनके स्वर्गीय दादाजी चौधरी केदार सिंह धनखड़ हैं, जो भारतीय सेना में कुश्ती के राष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उनके बड़े भाई सुनील धनखड़ भी एशियन अफगान गेम में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, अब वह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं के साथ ढोल नगाड़े बजाते हुए स्वागत किया। इस मौके पर महिपाल सिंह, रामफल सिंह, डा. धमेंर्द्र धनखड़, मातूराम, बाबूलाल यादव, बीनू सिंह, राजसिंह नंबरदार, सूबेदार सुखबीर सिंह ने बधाई दी।

Tags

Next Story