नियुक्ति : आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी में प्रशासन संभालेगी हरियाणा की बेटी

चंडीगढ़। आस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में एडमिनिस्ट्रेशन ( प्रशासन ) की कमान अब हरियाणा की बेटी प्रकृति मलिक संभालेंगी। प्रकृति का चयन प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर इस यूनिवर्सिटी में हुआ है। मूल रूप से रोहतक की देव कालोनी की रहने वाली प्रकृति के पिता मनोज मलिक पेश से चित्रकार हैं। वे आर्ट टीचर भी रह चुके हैं और इन दिनों मोरनी हिल्स स्थित टिक्कर ताल में रहते हैं। यहां उन्होंने लम्बे समय से आर्ट गैलरी भी बनाई हुई है।
प्रकृति मलिक ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, राई ( सोनीपत ) से पूरी की। पिता की तरह ही बेटी भी चित्रकारी की शौकीन रही हैं। 2016 में विज्ञान कला संकाय में प्रकृति ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए, जबकि संगीत कला में उसके 100 प्रतिशत अंक थे। स्कूल में रहते हुए वह शूटिंग की भी अच्छी प्लेयर रही। आस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी में बतौर प्रशासनिक अधिकारी चयन होने के बाद प्रकृति उन भारतीयों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जो विदेशों में विभिन्न ओहदों पर कार्यरत हैं।
अहम बात यह है कि चित्रकारी प्रकृति के परिवार में बरसों से चली आ रही है। उनके पिता मनोज मलिक ही नहीं दादा आरएमएस मलिक भी आर्ट के शिक्षक रह चुके हैं। प्रकृति ने अपनी यह उपलब्धि स्पोर्ट्स स्कूल के प्रिंसिपल एंड डायरेक्टर कर्नल अशोक मोर के साथ भी साझा की। मोर ने प्रकृति को स्कूल में आने का निमंत्रण दिया है ताकि बाकी ब्च्चे भी उससे सीख ले सकें। शूटिंग में कई स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं में भी प्रकृति भाग ले चुकी है। प्रकृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की और स्नातकोत्तर के बाद आस्ट्रेलिया नेशनल यूनिवर्सिटी से ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS