Haryana Day : हरियाणा दिवस कार्यक्रम में खाली पड़ी रही कुर्सियां, विधायकों सहित भाजपा पदाधिकारी रहे नदारद

Haryana Day : हरियाणा दिवस कार्यक्रम में खाली पड़ी रही कुर्सियां, विधायकों सहित भाजपा पदाधिकारी रहे नदारद
X
हालांकि अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को भी कार्यक्रम में बुलाया था लेकिन इसके बावजूद लोक संपर्क विभाग के अधिकारी व कलाकारों सहित संख्या 100 तक ही सिमटती नजर आई। हालात ये रहे कि कोयल पर्यटन केद्र का छोटा से हाल में भी कुर्सियां खाली पड़ी रही।

सूरज सहारण. कैथल

हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर जिला प्रशासन द्वारा कैथल के कोयल पर्यटन केंद्र में आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या में कलाकार दर्शकों को तरसते देखे गए। कार्यक्रम के हाल में उपस्थिति अधिकारियों व कलाकारों सहित मात्र 100 तक ही सिमटती नजर आई। हालांकि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कमलेश ढांडा अपने समर्थकों सहित कार्यक्रम में पहुंची तथा डीसी प्रदीप दहिया, एसडीएम डा. संजय कुमार तथा नगराधीश अमित कुमार ने भी शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने आजादी के 75वें महोत्सव को लगातार मनाने के आदेश जारी किए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद सभी विधायक और भाजपा के पदाधिकारी कार्यक्रम से नदारद रहे। हालांकि अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को भी कार्यक्रम में बुलाया था लेकिन इसके बावजूद लोक संपर्क विभाग के अधिकारी व कलाकारों सहित संख्या 100 तक ही सिमटती नजर आई। हालात ये रहे कि कोयल पर्यटन केद्र का छोटा से हाल में भी कुर्सियां खाली पड़ी रही।

राज्यमंत्री के जाने के साथ ही खाली हुआ हाल

हालांकि जिला सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कलाकारों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा पसीना बहाया लेकिन कार्यक्रम के बीच में जैसे ही राज्यमंत्री कमलेश ढांडा कार्यक्रम से गई तो उन्हीं के साथ अधिकारी अधिकारी व कर्मचारी कार्यक्रम से खिसक गए। ऐसे में मंच पर उपस्थित कलाकारों ने स्वयं को अकेला ही पाया। मंच के सामने दर्शक नहीं बल्कि कलाकार ही शेष रह गए थे।

कुछ यूं रही उपस्थिति

उच्चाधिकारी व कर्मचारी : 10

लोक गायक सारंगी वादन वाले : 08

लोक संपर्क विभाग के अधिकारी व कलाकार : 20

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के साथ आए गणमान्य व्यक्ति : 15

हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करने वाली छात्राएं : 14

पत्रकार व छायाकार : 15

अन्य कलाकार : 10

पुलिस कर्मचारी : 10

Tags

Next Story