हरियाणा के हिसार में हादसा : घने कोहरे के चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां टकराईं, बची जान

हरियाणा के हिसार में हादसा : घने कोहरे के चलते डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां टकराईं, बची जान
X
कोहरा के कारण हरियाणा के हिसार में देर रात डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। गनीमत रही की हादसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बच गए।

बढ़ती ठंड के कारण कोहरा भी काफी बढ़ता जा रहा है। इसके कारण से हरियाणा के हिसार में देर रात हिसार के अग्रोहा के पास डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं।गनीमत रही की हादसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सही सलामत बच गए। लेकिन उनके काफिले में शामिल पुलिस कमांडो को चोटें आई हैं।

घटना सोमवार देर रात की है, जब हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सार से सिरसा जा रहे थे। इस दौरान रात में हिसार के आसपास के इलाके में काफी कोहरा छाया हुआ था। तभी अचानक अग्रोहा के पास डिप्टी सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण से उसके ठीक पीछे खड़ी काफिले की गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। हादसे में गाड़ी पर बैठे पुलिस कमांडो घायल हो गया, जबकि सीएम को किसी भी तरह की चोट नहीं आई। डिप्टी सीएम बिल्कुल सुरक्षित हैं।

Tags

Next Story