हरियाणा DGP : नामों का पैनल बनाने में जुटा गृह विभाग, तब तक यादव ही संभालेंगे कमान

चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश को नया पुलिस प्रमुख मिलने तक प्रदेश पुलिस की कमान मनोज यादव के पास ही रहेगी। हरियाणा के गृह मंत्री विज द्वारा फाइल पर लिख दिए जाने के बाद में मुख्यमंत्री ने भी विज की बात को स्वीकार करते हुए यह साफ कर दिया है कि नया नाम आने तक कोई कार्य वाहक नहीं बल्कि वर्तमान पुलिस प्रमुख के पास ही कमान रहेगी। दूसरी तरफ अब राज्य का गृह विभाग नामों का पैनल भेजने की तैयारी में जुट गया है।
गृह मंत्री अनिल विज ने पूरे मामले में नामों का नया पैनल भेजने के लिए विभाग से कार्यवाही तेज करने को कहा है। वहीं उन्होंने हरियाणा को नया पुलिस प्रमुख मिल जाने तक वर्तमान डीजीपी ही कमान संभालेंगे, यह फाइल पर लिखा था। अब उक्त फाइल पर सीएमओ की मुहर लग जाने के बाद नए डीजीपी का नाम फाइनल होने तक य़ादव को राज्य में ही बतौर पुलिस प्रमुख कमान संभालनी होगी। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि विभाग पैनल में वरिष्ठता क्रम में नाम डालने की प्रक्रिया में जुट गया है। नामों का पैनल तैयार कर इसे परंपरा के अनुसार भेज दिया जाएगा। जहां से तीन नाम पहले, दूसरे व तीसरे स्थान की सूची तैयार कर राज्य सरकार को वापस कर दिया जाएगा। कुल मिलाकर वरिष्ठता क्रम में जिन पांच नाम लिए जा रहे हैं, उन्हीं नामों पर विचार किया जाना है।
यहां पर बता दें कि बीते सप्ताह राज्य के डीजीपी मनोज यादव ने अचानक ही टवीट कर वापसी आईबी में जाने की बात कही थी। वहीं इस क्रम में उन्होने एसीएस होम राजीव अरोड़ा के माध्यम से एक पत्र भेजकर उन्हें रिलीव किए जाने की अर्जी दी थी। जिस पर गृहमंत्री ने उनकी अर्जी को मान लिया और नए डीजीपी की नियुक्ति होने तक वर्तमान को ही जिम्मेदारी संभाले रखने का निर्देश भी दिया है। विज ने फाइल पर अपनी सिफारिश प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास में भेज दी थी। कुल मिलाकर अब नए डीजीपी की ताजपोशी की प्रक्रिया जहां तेजी पकड़ने जा रही है, वहीं अब सीएम आफिस ने भी विज द्वारा दी गई राय पर ही मुहर लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि अब राज्य सरकार की ओर से जहां नए नामों का पैनल तैयार कर जल्द से जल्द वरिष्ठता क्रम में केंद्र में यूपीएससी के पास भेज दिए जाएंगे, जिसमें राज्य की सरकार तीनों नामों में से अपनी प्राथमिकता के अनुसार किसी को भी चुन सकती है।
मनोज यादव ने 22 को लिखा पत्र
प्रदेश के पुलिस प्रमुख मनोज यादव ने सरकार के गृह विभाग को एसीएस राजीव अरोड़ा के माध्यम से पत्र भेजकर उन्होंने वापस केंद्र आईबी में जाने की इच्छा बीती 22 जून को जाहिर की थी। उन्होंने अपने करियर चिंताओं और पारिवारिक जरूरतों का हवाला देकर खुफिया ब्यूरो (आईबी) में वापस जाने के लिए राज्य सरकार से पदमुक्त करने का आग्रह भी पत्र में किया है। आईपीएस के 1988 बैच के अधिकारी यादव के इस पत्र के मिल जाने के बाद में विज ने शुक्रवार को प्रक्रिया तेज किए जाने के लिए लिख दिया है। यहां पर यह भी बता दें कि यादव वर्ष 2019 में दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के खुफिया ब्यूरो से प्रतिनियुक्ति पर हरियाणा आए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS