हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों से मांगा विद्यार्थियों की पिछली कक्षाओं के अंकों का ब्यौरा

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Haryana Board of School Education ) द्वारा सेकेंडरी ( 10th class ) व सीनियर सेकेंडरी ( 12th class ) शैक्षिक गुरूकुल विद्यापीठ की वार्षिक परीक्षा मार्च व अप्रैल-2022 के लिए 9वीं, 10वीं एवं 11वीं परीक्षा में अर्जित अंक व प्रमाण-पत्र 22 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाइन मांगे गए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि शिक्षा बोर्ड कार्यालय के प्रायोगार्थ विद्यालयी परीक्षार्थियों के विवरणों की आवश्यकता है। इसलिए प्रदेश के सभी विद्यालय मुखियाओं को निर्देश दिए जाते हैं कि वे उनके विद्यालय में अध्ययनरत छात्र व छात्राओं के कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं परीक्षा में प्राप्त अंक व प्रमाण पत्र 22 जनवरी से 4 फरवरी तक ऑनलाइन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से विद्यालय अपनी लॉगिंन आईडी से भरना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के लिए विद्यालय मुखिया द्वारा परीक्षार्थियों के 9वीं कक्षा उत्तीर्ण के विवरण जैसे छात्र का उत्तीर्ण वर्ष सत्र, विषयवार अर्जित अंक व प्राप्त किए गए कुल अंक भरे जाने हैं।
इसी प्रकार सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के 11वीं कक्षा उत्तीर्ण के विवरण जैसे छात्र का उत्तीर्ण वर्ष सत्र, विषयवार अर्जित अंक व प्राप्त किए गए कुल अंक भरे जाने हैं। इसके अतिरिक्त यदि किसी परीक्षार्थी द्वारा अन्य राज्य के बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की गई है तो ऐसे परीक्षार्थियों के विवरणों में कक्षा 10वीं का अनुक्रमांक, वर्ष व सत्र, विषयवार अर्जित अंक व कुल अंक सम्बन्धित विद्यालय द्वारा दर्ज किए जाने हैं तथा 10वीं की परीक्षा के पास प्रमाण-पत्र को भी ऑनलाइन अपलोड किया जाना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS