पहली से 8वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने जारी किए निर्देश, देखें

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तके बच्चों की परीक्षा कराए जाने का प्रस्तावित शैडयूल स्कूलों को भेजा है। हालांकि शिक्षा विभाग ने परीक्षा के आयोजन की तिथि का फैसला स्कूल मुखियाओं पर छोड़ा है,लेकिन शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित करने तथा पहली अप्रेल से नए सत्र की पढाई शुरू करवाए जाने के निर्देश दिए है। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल मुखियाओं को इस बारे में निर्देश जारी किए है। साथ ही शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पहली से चौथी तक की परीक्षा के परीक्षा सामग्री(टेस्टिंग टूल, प्रशनपत्र) शिक्षकों द्वारा तैयार कराए जाने के निर्देश दिए है।
शिक्षा विभाग ने 24 फरवरी को जारी निर्देशों में कहा है कि सभी स्कूल मुखिया पहली कक्षा लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा 15 मार्च से 27 मार्च के बीच में सपंन करवाए और हर हाल में 31 मार्च को सभी कक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित करे। पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा की डेटशीट स्कूल मुखिया तय करेगा,लेकिन पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों की परीक्षा की डेटशीट गुरुग्राम स्थित एसईआरटी तय करेगा। सभी क्लासों की निर्धारित तिथियों के हिसाब से परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। चूंकि पहली अप्रैल से नए सत्र के हिसाब से कक्षाएं लगाई जाएंगी और बच्चों के दाखिले भी किए जाएंगे। इसके अलावा बच्चों को परीक्षा में आए अंकों को दस अप्रैल तक अवसर एप पर लोड किया जाए। ताकि शिक्षा विभाग बच्चों के परिणाम व अंकों का रिकार्ड बन सके।
अध्यापक करेंगे तय टेस्टिंग टूल
शिक्षा विभाग ने भेजे निर्देशों में कहा है कि पहली कक्षा से लेकर चौथी कक्षा तक के बच्चों की टेस्टिंग टूल(परीक्षा सामग्री) उसी क्लास का टीचर तैयार करेगा। इनके अलावा पांचवीं कक्षा से लेकर आठवीं तक की परीक्षा के प्रशन.पत्रों की सीडी गुरुग्राम स्थित एससीईआरटी जिला शिक्षा अधिकारी को सीडी या हार्ड कॉपी उपलब्ध करवाएगी। उसके बाद सभी स्कूल मुखियाओं को उक्त कक्षाओं के बच्चों के लिए प्रशन.पत्र उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनके अलावा लेखन सामग्री स्कूली स्तर पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बारे में शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर सभी स्कूल मुखियाओं को सूचित कर दिया है।
उसी दिन होगी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच
बताते है कि जिस दिन जिस क्लास की परीक्षा होगी। उसी दिन उन उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं कि बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच स्कूल में होगी या शिक्षक अपने स्तर पर कहीं पर भी कर सकेंगे। इस बारे में अभी कोई निर्देश नहीं मिला है,लेकिन यह तय है कि जिस दिन परीक्षा होगी। उसी दिन उन उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कराई जाएगी। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है। चूंकि पहली अप्रैल से नए सत्र की क्लासें लगनी शुरू हो जाएंगी।
नई क्लास में पुराने अध्यापक पढाएंगे बच्चों को
शिक्षा विभाग ने भेजे निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा सम्पन होने व रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चे अगली कक्षा में प्रवेश करेंगे। बच्चों की अगली नई कक्षा में पहले वाली कक्षा में पढाने वाला टीचर ही उनकी पढाई जारी रखेगा। यह व्यवस्था पहली से चौथी कक्षा तक की क्लासों में ही लागू होगी। इससे उपर की कक्षाओं में पहले वाली व्यवस्था बनी रहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS