हरियाणा शिक्षा बोर्ड संचालित करवाएगा संस्कृत की परीक्षाएं

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2 कक्षाओं की संस्कृत की परीक्षाओं (Examinations) का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो गुरुकुल व संस्कृत महाविद्यालय कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए संस्कृत पूर्व मध्यमा भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं के लिए उत्तर मध्यमा भाग-1 व 2 परीक्षा दिलवाना चाहते थे, उनसे सहमति पत्र मांगा गया था। उन्होंने बताया कि कुछ गुरुकुल व संस्कृत महाविद्यालय द्वारा सम्बद्धता व मान्यता फार्म का हिन्दी रूपांतरण की मांग की गई थी। संस्थाओं की मांग के दृष्टिगत सम्बद्धता व मान्यता फार्म का हिन्दी रूपांतरण कर दिया गया है जो कि बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS