Kurukshetra : ऑस्ट्रेलिया से होगा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक आदान-प्रदान

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्रों का सांस्कृतिक दल ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों का अवलोकन वहां पर रह रहे एनआरआई के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करेगा। इसके साथ ही हरियाणवी की लोक सांस्कृतिक प्रदर्शनी, हरियाणवी भाषा तथा हरियाणा के लोक नृत्यों का प्रशिक्षण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संगोष्ठियों तथा कार्यशालाओं का आयोजन एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया एवं युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के साथ मिलकर आयोजन करेगा। इस आशय का एमओयू शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा की अध्यक्षता में कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनिल वशिष्ठ, डीवाईसीए निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया तथा एएचए के प्रधान सेवा सिंह एवं अजय सिंधू ने हस्ताक्षर कर एमओयू हुआ।
इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणवी संस्कृति का प्रचार-प्रसार तो करेंगे ही इसके साथ ही एनईपी के तहत क्षेत्रीय भाषा एवं संस्कृति को विशेष पहचान दिलाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस एमओयू के आने वाले दिनों में दूरगामी परिणाम सामने आएंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जो छात्र उच्च शिक्षा एवं रोजगार के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे उनके लिए एएचए गाइडेंस के साथ-साथ रोजगार उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले दिनों में भविष्य दोनों ही संस्थान हरियाणवी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजूला चैधरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ, प्रो. दिनेश कुमार, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, उपनिदेशक डीवाईसीए डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. अजय अग्रवाल सहित एसोसिएशन ऑफ हरियाणवी इन ऑस्ट्रेलिया के सदस्य मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS