हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना संक्रमित

कोविड-19 (COVID-19) संकट का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। अब हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर कोरोना भी कोरोना संक्रमित हुए। बुधवार को शिक्षा मन्त्री की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। शिक्षा मंत्री का दो दिन पहले चंडीगढ़ में कोविड टेस्ट हुआ था। मंत्री ने स्वयं सोशल मिडिया पर दी जानकारी।
शिक्षा मंत्री ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा कि प्रारम्भिक लक्षण आने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी हैं। अतः आप सभी से प्रार्थना हैं कि गत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आया हैं वो स्वयं को आइसोलेट कर ले व अपनी जांच करवाएं।
प्रारम्भिक लक्षण आने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी हैं। अतः आप सभी से प्रार्थना हैं कि गत दिनो में जो भी मेरे सम्पर्क में आया हैं वो स्वयं को आइसोलेट कर ले व अपनी जाँच करवाये।
— Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) September 9, 2020
धन्यवाद।
वहीं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर जिले में भी कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है। बुधवार सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यमुनानगर जिले में अब कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 690 रह गई है। वहीं जिले में अब तक कुल 2549 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें से 1815 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिले में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि मंगलवार शाम तक प्रदेश में फिर रिकॉर्ड 2286 नए मामले सामने आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा। नए केस में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 266 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब प्रदेश में कुल आंकड़ा 81059 पहुंच गया है। वही कोरोना से अब तक कुल 854 मौतें हो चुकी है, जिसमे से मंगलवार को 25 लोगों की जान गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS