हरियाणा सुपर-100 के लिए 31 जनवरी तक कर सकते आवेदन, जानें प्रक्रिया

हरियाणा सुपर-100 के लिए 31 जनवरी तक कर सकते आवेदन, जानें  प्रक्रिया
X
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें भविष्य में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर-100 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें भविष्य में ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने हेतु चलाए जा रहे कार्यक्रम सुपर-100 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 रात 12 बजे तक है। प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दसवीं पास करने वाले छात्रों को हरियाणा सरकार की ओर से नीट व जेईई में प्रवेश पाने के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। उन्होंने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले तथा सुपर-100 में चयनित विद्यार्थियों को नीट व जेईई की नि:शुल्क कोचिंग मिलेगी।

इससे प्रतिभावान विद्यार्थियों का डॉक्टर व इंजीनियर बनने का सपना साकार होगा। उन्होंने बताया कि सुपर-100 कार्यक्रम में चयनित होने वाले विद्यार्थियों को दो परीक्षा पास करनी होगी। लेवल एक की परीक्षा आगामी 10 फरवरी, 2023 को होगी तथा लेवल दो की परीक्षा आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023 के बीच होगी। लेवल एक की परीक्षा का परिणाम 28 फरवरी,2023 को घोषित किया जाएगा तथा लेवल दो की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल,2023 को जारी होगा। दोनों परीक्षाएं पास करने वाले चयनित छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाएं 3 मई से प्रारंभ होगी। पंजीकरण के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryanasuper100.com पर लॉगइन कर सकते हैं।

Tags

Next Story