हरियाणा : फतेहाबाद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

हरियाणा : फतेहाबाद में आर्मी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
X
हालांकि लैंडिंग के पीछे क्या खामी तकनीकी खामी आई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हेलीकॉप्टर को उतरते देख भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव धागड में मंगलवार दोपहर करीब 12:25 बजे सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि लैंडिंग के पीछे क्या खामी तकनीकी खामी आई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हेलीकॉप्टर को उतरते देख भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।

जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 12:25 बजे के बाद आर्मी का हेलीकॉप्टर धागड के खेतो में उतर रहा था, जिसको देखकर वहां खड़े कुछ छात्रों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिए। जिसके बाद धागड के ग्रामीण मौके पर जमा होने शुरू हो गए। करीब 5 मिनट तक हेलीकॉप्टर गोदान गढ़ के क्षेत्र में उतारे रखा गया और उसके बाद हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग के पीछे क्या तकनीकी खराबी रही इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हेलीकॉप्टर पर आर्मी लिखा हुआ था लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आख़िर आर्मी के जवानों ने इस कारण एमरजेंसी लैंडिंग करवाई। सूचना पाकर मौक़ा स्थल पर खुफिया विभाग के कर्मचारी और ट्रैफ़िक पुलिस भी पहुंची। लेकिन हेलिकॉप्टर अपने गंतव्य की ओर उड़ान भर चुका था।

Tags

Next Story