हरियाणा के इस जिले को जल्द मिलेगी हाईटेक बस टर्मिनल की सौगात, यहां बनाया जाएगा सिंगापुर जैसा शहर

हरियाणा के इस जिले को जल्द मिलेगी हाईटेक बस टर्मिनल की सौगात, यहां बनाया जाएगा सिंगापुर जैसा शहर
X
यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई प्रशासनिक सचिवों की समिति में दी गई। बैठक में 9 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई।

चंडीगढ़। हरियाणा का पीपीपी मोड पर फरीदाबाद में बनने वाला पहला हाईटेक बस टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है, जिसका जल्द ही उद्धाटन कर जनता को समर्पित किया जाएगा। इस टर्मिनल में बस अड्डा के अलावा कमर्शियल हब भी होगा। फरीदाबाद एनआईटी में 4 एकड़ भूमि पर बने इस बस अड्डे पर अधिकारी, चालक व कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम, वेटिंग रूम, कैंटीन, आदि की व्यवस्था है। यह जानकारी मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा के लिए हुई प्रशासनिक सचिवों की समिति में दी गई। बैठक में 9 विभागों की 100 करोड़ रुपये से अधिक की लगभग 22 परियोजनाओं पर चर्चा की गई। इन 22 परियोजनाओं पर लगभग 8 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।

बैठक में बताया गया कि पुलिसकर्मियों की सुविधा हेतु गुरुग्राम जिले में 576 मल्टीस्टोरी घर बनाए गए हैं, जिनका जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा। इन घरों के निर्माण पर लगभग 106 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके अलावा, प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशनों और पुलिस पोस्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाने के कार्य हेतु टेंडर जारी कर दिया है। फाइनेंशियल बिड खुलते ही 6 माह में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इन सीसीटीवी कैमरा की रिकॉर्डिंग के लिए जिलों में कंट्रोल रूम होंगे और यह डायल-112 से भी जुड़े होंगे।

रोहतक में मेगा फूड पार्क जल्द होगा स्थापित

बैठक में बताया गया कि सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर, रोहतक में बनाए जाने वाले मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट के तहत प्रशासनिक भवन, स्टैंडर्ड फैक्ट्री डिजाइन शैड और ड्राई वेयरहाउस का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा, कोर प्रोसेसिंग बिल्डिंग का कार्य भी 30 सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा। मेगा फूड पार्क में 1500 मीट्रिक टन और 1000 मीट्रिक टन क्षमता के 2 साईलो बनाए जाने हैं, जिनका निर्माण कार्य 15 अक्तूबर तक पूर्ण हो जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस, कुटेल का कार्य अंतिम चरणों में

करनाल में कुटेल में स्थापित पंडित दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस का सिविल कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और अप्रैल, 2023 तक उपकरणों व मैनपॉवर सहित संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज, भिवानी, 6 नर्सिंग कॉलेज और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल चरण – 2 का कार्य भी शीघ्रता से किया जा रहा है और निश्चित समयावधि में पूरा हो जाएगा।

सोहना में विकसित हो रहा ईएमसी और आईएमटी, 2 वर्षों में होगा कार्य

बरवाला के इं‌डस्ट्रीयल एस्टेट में टर्नकी आधारित बुनियादा ढांचा सुविधाओं के विकास परियोजना के तहत सिविल कार्य 80 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है और अक्तूबर माह तक संपूर्ण कार्य पूरा हो जाएगा। साथ ही, इस इं‌डस्ट्रीयल एस्टेट में 111 प्लॉट की निलामी प्रक्रिया भी अमल में लाई गई है। इसके अलावा, सोहना में 500 एकड़ में बन रहे इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चिरिंग कलस्टर तथा 1000 एकड़ में स्थापित किए जा रहे आईएमटी, सोहना में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का कार्य किया जा रहा है। दोनों परियोजनाएं 2 वर्षों में पूरा होने का अनुमान है।

एक हजार एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी

गुरुग्राम में करीब 1 हजार एकड़ जमीन पर विकसित की जाने वाली ग्लोबल सिटी का ईपीसी टेंडर प्रक्रिया पर कार्य चल रहा है। इस सिटी में ग्लोबल सिटी दुबई और सिंगापुर की तरह सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इस ग्लोबल सिटी के बनने से न केवल उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवाओं को भी बेहतर रोजगार मिल सकेगा। यह सिटी इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाएगी। ग्लोबल सिटी में इन्वेस्ट करने के लिए उद्योगपति भी काफी रूचि दिखा रहे हैं। इसके बनने के बाद हरियाणा के साथ पूरे देश को फायदा मिलेगा।

Tags

Next Story