हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी, अब ये है मांग

हरियाणा के किसान दोबारा फ्री करवाएंगे टोल, भाजपा-जजपा नेताओं के बहिष्कार की भी दी चेतावनी, अब ये है मांग
X
वीरवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने की। लगभग दो घंटे तक चली किसानों की बैठक में सरकार निशाने पर रही।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जींद के खटकड़ टोल प्लाजा किसान समिति ने फसल खराबा मुआवजा को लेकर तलख तेवर कर लिए हैं। टोल प्लाजा समिति ने दो टूक कहा है कि अगर आठ मार्च तक फसल खराबा मुआवजा नहीं मिला तो नौ मार्च को खटकड़ टोल प्लाजा पर पक्का धरना शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही टोल को भी फ्री कर दिया जाएगा और जेजेपी तथा भाजपा के किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने दिया जाएगा। फसल खराबा मुआवजा में देरी होने पर वीरवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों की संयुक्त बैठक बुलाई गई। जिसकी अध्यक्षता खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने की।

लगभग दो घंटे तक चली किसानों की बैठक में सरकार निशाने पर रही। किसानों का कहना था कि सरकार जानबुझकर फसल खराबा मुआवजा को लटका रही है। फसल खराबा के कारण किसानों को पहले ही काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है। जिसके चलते किसानों का धैर्य भी जवाब दे रहा है। जिसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। आखिर में किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर आठ मार्च तक किसानों के खातों में फसल खराबा मुआवजा राशि नहीं आई तो नौ मार्च से खटकड़ टोल प्लाजा पर जिलाभर के किसान पक्का धरना शुरू कर देंगे। साथ ही टोल प्लाजा को भी फ्री करवा दिया जाएगा। पूरे जिले में किसान आंदोलन की तरह भाजपा तथा जेजेपी नेताओं को नहीं घुसने दिया जाएगा।

भारी बारिश से फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान

काबिलेगौर है कि पिछले सीजन में भारी बारिश के चलते फसलों को व्यापक स्तर पर नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी कर नुकसान का आंकड़ा भेज दिया गया था। बावजूद इसके लम्बा समय बीत जाने के बाद भी मुआवजा नहीं मिला। इस मौके पर कृष्ण, नरेंद्र, प्रदीप, अनीश, राकेश, मेवा, माया, ओमप्रकाश, अनिता समेत काफी संख्या में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। खेडा खाप के प्रधान सतबीर खेड़ा ने कहा कि बारिश के दौरान फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसकी स्पेशल गिरदावरी भी हो चुकी है। नुकसान का आंकलन सरकार को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके मुआवजा राशि को लटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ मार्च तक का अल्टीमेटम सरकार को दे दिया गया है। नौ मार्च से पक्का धरना खटकड़ टोल प्लाजा पर शुरू कर दिया जाएगा और जो निर्णय लिए गए उन्हें लागू कर दिया जाएगा।

Tags

Next Story