Haryana के किसानों को मिलेगा 30 करोड़ 39 लाख 75 हजार का मुआवजा

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (Jp dalal) ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसान हित में हर फैसला तत्काल लिया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2019-20 की खरीफ और रबी फसलों को तेज बारिश व ओलावृष्टि में हुए खराबे हेतु मुआवजें के लिए 30 करोड़ 39 लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि जारी की है।
कृषि दलाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि में भिवानी जिले के किसानों के लिए 14 करोड़ 66 लाख 40 हजार रुपए, रोहतक जिला के किसानों के लिए 7 करोड़ 28 लाख 49 हजार,महेंद्रगढ़ जिला के लिए 7 करोड़ 56 लाख 18 हजार तथा यमुनानगर जिले के किसानों (Farmers) के लिए 88 लाख 67 हजार रुपए की मुआवजा राशि दिया जाना शामिल है।
उन्होंने बताया कि नुकसान की वजह से किसानों की गेहूं, सरसों आदि की फसलें प्रभावित हुई थी। राज्य सरकार द्वारा प्रभावित फसलों की स्पेशल गिरदावरी करवाई गई जिसके आधार पर यह मुआवजा राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि खराबे के कारण भिवानी जिला के उपमंडल लोहारू एवं तोशाम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों के किसानों की 6235 एकड़ में खडी फसलें प्रभावित हुई थी। उन गावों में कासनी कला, कासनी खुर्द, सुरपुरा कला और सुरपुरा खुर्द, सिधनवां ,सेरला, गोपालवास , हरियावास व मंढोली कला गांव शामिल हैं।
जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार किसानों की प्रगति एवं खुशहाली के लिए वचनबद्ध है। सरकार की सोच है कि वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लक्ष्य को हरियाणा देश में सबसे पहले प्राप्त करें। इसी कड़ी में किसान के्रडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को लेकर किसानों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है । कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ- साथ अन्य विभागों के अधिकारियों को टिड्डी दल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS