खेल विभाग खिलाड़ियों को देगा छात्रवृत्ति, 28 फरवरी तक करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

हरिभूमि न्यूज, फतेहाबाद: जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग, हरियाणा की ओर से वर्ष 2022 के लिए 1 अप्रैल, 2022 से 31 दिसंबर, 2022 के दौरान खेल उपलब्धियों के आधार पर छात्र/छात्रा खिलाड़ियों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों के लिए जिनकी वार्षिक आय दो लाख 50 हजार रुपए से कम हो वहीं खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। खिलाड़ी अपने आवेदन के साथ सत्यापित जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी से तैयार करवाकर जिसमें आवेदक की आय दो लाख से कम हो, खिलाड़ी का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड नंबर, खेल उपलब्धियां (स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट), डोमिसाइल सर्टिफिकेट, परिवार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित जमा करवाएं।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ी को नशीले पदार्थों के सेवन न करने का हलफनामा सत्यापित करवाकर आवेदन पत्र के साथ लगाना अनिवार्य है। जिन अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों ने राय/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया हो या राय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की हो वहीं खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल कॉलेज एवं स्कूल के खिलाड़ी ही इस सुविधा के पात्र होंगे।
पात्र खिलाड़ी विभागीय वेबसाइट हरियाणा स्पोर्ट्स.जीओवी.इन पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र डाउनलोड करके संपूर्ण भरने उपरान्त भोडिया खेड़ा स्टेडियम स्थित खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में अनुसूचित जाति व सामान्य छात्रवृति हेतू अपना आवेदन पत्र 28 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS