हरियाणा : 10 रुपये में मिलेगा भर पेट भोजन, इस शहर में शुरू हुई रसोई

हरियाणा : 10 रुपये में मिलेगा भर पेट भोजन, इस शहर में शुरू हुई रसोई
X
रसोई पर मात्र 10 रुपये में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करवाने के पीछे रसोई का मकसद जरूरतमंद लोगों का पेट भरना है, ताकि इस महंगाई के जमाने में भोजन के लिए उन्हें परेशान ना होना पड़े।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

जरूरतमंद लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन करवाने के लिए रोटरी क्लब की ओर से महावीर चौक पर चलाई जा रही रोटरी रसोई जो कि कोरोना काल के चलते पिछले करीब दो महीनों से बंद की हुई थी। उस रोटरी रसोई को रविवार से एक बार फिर प्रारंभ किया गया है, ताकि रोटरी रसोई पर भोजन करने वाले सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को एक बार फिर से सेवा प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान हितेंद्र शर्मा ने बताया कि रोटरी रसोई क्लब की ओर से चलाया जा रहा सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। जहां पर सेवा करने से सभी साथियों के साथ-साथ शहर के अन्य गणमान्य लोगों को भी आत्मिक शांति प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि रसोई पर मात्र 10 रुपये में जरूरतमंद लोगों को भरपेट भोजन करवाने के पीछे रसोई का मकसद जरूरतमंद लोगों का पेट भरना है, ताकि इस महंगाई के जमाने में भोजन के लिए उन्हें परेशान ना होना पड़े। उन्होंने बताया कि करीब दो माह बाद फिर से प्रारंभ होने के कारण रविवार को पहले दिन स्वर्गीय शारदा देवी जैन की याद में उनके पति ज्ञानचंद जैन पुत्र स्वर्गीय लाला रामोतार जैन ने रसोई में विशेष सहयोग प्रदान किया। आज करीब 160 लोगों ने रसोई से अन्नकूट का भोजन ग्रहण किया, जबकि पहले यह संख्या 300 से 400 तक होती थी। उन्होंने बताया कि अब आगे प्रतिदिन रोटरी रसोई की सेवाएं उपलब्ध रहेगी।




Tags

Next Story