हरियाणा को मिली एक और स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन, तीन जून से इस ट्रैक पर दौड़ेेगी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
हरियाण को एक और एक्सप्रेस ट्रेन ( express train ) की सौगात मिली है। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-जीन्द-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशलएक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04093, रेवाड़ी-जींद अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 03 जून से आगामी आदेशों तक रेवाड़ी से 07.10 बजे रवाना होकर 09.50 बजे जींद पहुंचेगी। यह ट्रेन रविवार के दिन नहीं चलेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04094, जीन्द-रेवाड़ी अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेल सेवा 03 जून से आगामी आदेशों तक जीन्द से 16.30 बजे रवाना होकर 19.20 बजे रेवाडी पहुंचेगी। यह ट्रेन गोकलगढ़, पाल्हावास, माछरौली, झज्जर, डीघल, अस्थल बोहर, रोहतक, सोमर गोपालपुर, करैंथी लाखन माजरा, किला जफरगढ, जुलाना, जय जयवन्ती, किनाना व बिशनपुर हरियाणा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS