हरियाणा सरकार की किसानों से अपील, बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें, लॉकडाउन के दौरान गेहूं खरीद नहीं होगी

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य में 9 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि इस महामारी के दौरान घर पर ही रहें व बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकलें । लॉकडाउन के दौरान राज्य की सभी मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य नहीं किया जाएगा व न ही कोई गेट पास जारी किया जाएगा ।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 396 मंडियों एवं खरीद केन्द्रों में पहली अप्रैल, 2021 से 4 मई, 2021 तक कुल 83.53 लाख टन गेहूं की आवक हुई है, जिसमें से कुल 80.56 लाख टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य की खरीद एजेंसियों द्वारा की गई है। 4 मई, 2021 को 5450 टन गेहूँ की खरीद हुई है।
इसके अतिरिक्त, 4 मई, 2021 तक लगभग 11,993 करोड़ रुपये की अदायगी किसानों के खातों में की गई है, जिसमें से खाद्य , नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड तथा हरियाणा राज्य भण्डारण निगम द्वारा 11,038 करोड़ रुपये तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा 955 करोड़ रुपये की अदायगी की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि 499413 किसानों के 921314 जे.फार्म बनाए जा चुके है । सभी सम्बंधित अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS