हरियाणा सरकार ने पीके दास को फिर साैंपा बिजली विभाग, नवदीप विर्क बने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव

हरियाणा सरकार ने एक आईएएस और एक आईपीएस के ट्रांसफर और नियुक्ति केे आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार आईएएस पीके दास को वितायुक्तत के साथ- साथ एक बार फिर बिजली विभाग सौंपा गया है। वित्तायुक्त बनने से पहले पीके दास के पास बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ही था। वहीं आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं।
हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ IAS श्री पीके दास को अक्षय ऊर्जा विभाग के ACS का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा और श्री नवदीप विर्क, IPS को परिवहन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/sO6h0wVGrt
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 14, 2022
वहीं आईपीएस नवदीप विर्क को परिवहन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। कला रामचंद्रन की परिवहन विभाग से छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि आईपीएस शत्रुजीत कपूर के डीजी विजिलेंस बनने पर रामचंद्रन को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS