हरियाणा सरकार ने नियुक्त किए दो सूचना आयुक्त, जानें किनकाे सौंपी जिम्मेदारी

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने आखिरकार राज्य में खाली पड़ी दो सीटों पर सूचना आय़ुक्तों की नियुक्ति कर दी है। इसमें एक रिटायर आईएएस अफसर ज्योति अरोड़ा को मौका मिला है, जो वर्तमान एसीएस गृह विभाग और स्वास्थ्य विभाग राजीव अरोड़ा की पत्नी हैं। इनके अलावा दूसरी खाली पोस्ट पर हिसार के रहने वाले पंकज मेहता की निय़ुक्ति की गई है।
गत कईं दिनों से नियुक्ति को लेकर चर्चा चली आ रही थी, दोनों पदों पर लगने के लिए काफी बड़ी संख्या में रिटायर अफसरों ने आवेदन दिए हुए थे। इसलिए दोनों सीटों पर राज्य की मनोहर लाल सरकार किसी अधिकारी को नियुक्त करती है, इस तरफ सभी की नजरें लगी हुईं थीं। मंगलवार को दोपहर बाद में सेवानिवृत्त आईएएस ज्योति अरोड़ा और पंकज मेहता हरियाणा के नए सूचना आयुक्त नियुक्त कर दिए गए। इस क्रम में मंगलवार को चंडीगढ़ में सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर चयन समिति की बैठक हुई। सीएम आवास पर हुई समिति की बैठक में सीएम मनोहर लाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर शामिल हुए।
नेता विपक्ष और पूर्व सीएम कोविड पॉजिटिव होने के कारण भूपेंद्र हुड्डा बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में जुड़े थे। ज्योति अरोड़ा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा की धर्मपत्नी हैं और हरियाणा के अनेक विभागों के अलावा केंद्र में अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS