DSP सुरेंद्र मर्डर केस में हरियाणा सरकार ने किया आयोग का गठन, हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस करेंगे जांच

चंडीगढ़। अवैध खनन माफियाओं द्वारा डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर डंपर चढ़ाकर हत्या करने के मामले में आखिरकार हरियाणा सरकार के गृह विभाग की ओऱ से घटना की जांच के लिए आयोग का गठन कर दिया गया है। इस बारे में खुद गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने का आश्वासन सदन में दिया था।
इस क्रम में बीती रात हरियाणा गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। मामले में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओऱ से इस अधिसूचना को बीती शाम अर्थात 18 अगस्त को जारी किया गया है। वैसे, जांच आयोग को लेकर साफ कर दिया गया है कि एक माह के भीतर रिपोर्ट देनी होगी। जांच आयोग की नियुक्ति के संंबंध मेंं नियम और शर्तें अलग से जारी की जाएंगी। पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस एलएन मित्तल इसकी जांच करेंगे। राज्य सरकरार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना को लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि यह आयोग एक सदस्यीय होगा अर्थात पूरी कमान मित्तल के पास ही रहेगी। इसके साथ ही अवैध खनन और माफियाओं को लेकर गहराई के साथ में तथ्यों का पता लगाया जाएगा, ताकि आने वाले वक्त में कठोर से कठोर कदम उठाए जा सकें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS