हरियाणा सरकार का फैसला : टैब के बाद अब विद्यार्थियों को दी जाएंगी व्यावसायिक टूल किट

हरियाणा सरकार का फैसला : टैब के बाद अब विद्यार्थियों को दी जाएंगी व्यावसायिक टूल किट
X
पूरे प्रदेश में 27 मई को 900 स्कूलों में 10वीं और 12वीं के करीब 50 हजार छात्रों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूली स्तर पर वोकेशनल छात्रों को ये टूल किट दी जाएंगी।

चंडीगढ़। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्किल इंडिया की दिशा में एक बार फिर हरियाणा नई इबारत लिखने जा रहा है। स्कूली स्तर पर छात्रों को पढाई के साथ साथ दूसरे कौशल की कैसे जानकारी दी जाए, कैसे उनको स्कूल से निकलते ही अपने पैरों पर खड़ा होने में व्यवसायिक मदद की जाये, इसको लेकर विभाग की ओर से कौशल आधारित टूल किट छात्रों को बांटी जा रही है। पूरे प्रदेश में 27 मई को 900 स्कूलों में 10वीं और 12वीं के करीब 50 हजार छात्रों को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और स्कूली स्तर पर वोकेशनल छात्रों को ये टूल किट दी जाएंगी। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर विभाग की ओर से स्कूल प्रिंसिपल और जिला स्तर के शिक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

कार्यक्रम में जिला उपायुक्त से लेकर ब्लॉक स्तर तक के प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय स्तर के माननीयों को भी शामिल होने के लिए निमन्त्रण दिया जाएगा। विभाग की ओर से जो टूल किट छात्रों को दी जानी है उसमें वोकेशनल एजुकेशन के हेल्थकेयर, मोटर वाहन, सौंदर्य और कल्याण, कृषि, परिधान निर्माण और घरेलू फर्नीचर ट्रेड के छात्रों को ये टूल किट दी जाएगी। शिक्षा विभाग की इस पहल के पीछे मकसद है स्टूडेंट यानी कि बच्चे पढ़ने के साथ साथ कुछ व्यवसायिक गतिविधियां सीखें ताकि उनकी कुछ आमदनी भी हो सके। विभाग की ये पहल पूरे देश के लिए अनुकरणीय रहेगी क्योंकि इतने बड़े स्तर पर छात्रों को टूल किट देने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।

गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल एजुकेशन में बड़ी पहल करते हुए सरकारी स्कूल के लाखों छात्रों को टेबलेट भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले हजारों वोकेशनल छात्रों को ये टूल किट देकर उन्हें कौशल अधिगम में निपुण बनाया जाएगा, जिससे स्कूल से निकलते ही ये बच्चे अपने पैरों पर खड़े हों और अपना रोजगार खुद चुनें।

Tags

Next Story