हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में बहनें कर सकेंगी फ्री यात्रा

हरियाणा सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को तोहफा, रोडवेज बसों में बहनें कर सकेंगी फ्री यात्रा
X
यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Mool Chand Sharma) ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का तोहफा देते हुए हरियाणा परिवहन की बसों में इस वर्ष भी मुफ्त यात्रा सुविधा देने का निर्णय लिया है ताकि बहनें अपने भाइयों के घर जाकर राखी बांध सकें। परिवहन मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा दी जा रही है। इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति महिलाएं अपने 15 साल तक के बच्चों के साथ इस नि:शुल्क यात्रा सुविधा का लाभ ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा की सुविधा 29 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होगी तथा 30 अगस्त, 2023 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी। यह सुविधा साधारण व स्टैंडर्ड बसों में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में विधायक गोपाल कांडा के घर और आफिस में ED की रेड, रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

Tags

Next Story