हरियाणा सरकार ने JOB के लिए आवेदन करने वालों को दी बड़ी राहत, ओवरएज युवकों को आयु में मिलेगी छूट

चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने उन युवाओं को राहत दी है, जिन्हाेंने रद्द की जा चुकी वर्ष 2018 के अलावा 2019 में जारी हुए विज्ञापनों के आधार पर 6300 पदों की भर्ती में आवेदन किया था। इसमें काफी वक्त लग जाने और निर्धारित आयु सीमा गुजरने के बावजूद ऐसे आवेदकों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा ( सीईटी ) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। पात्र उम्मीदवार 10 मई तक वन टाइम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। फीस 16 मई तक जमा कराई जा सकेगी।
यहां पर बता दें कि अब ग्रुप सी और डी के रिक्त पदों के लिए भर्तियां संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए ली जाएगी। एचएसएससी ने विगत जनवरी में 40 विभागों में विभिन्न श्रेणी के 5321 और ग्रुप डी के 968 पदों की भर्ती प्रक्रिया को बीच में ही रद्द कर दिया था। बड़ी संख्या में युवा ओवरएज हो गए जो अब नई भर्ती में शामिल होने के लिए सीईटी के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे। इन्हें राहत देते हुए 10 मई तक आयोग के पोर्टल पर नामांकन कराने का मौका दिया गया है। उम्मीदवार केवल उन्हीं नौकरियों की दौड़ में शामिल हो सकेंगे, जिनके लिए उन्होंने पूर्व में आवेदन किया था।
इन पदों में फायर आपरेटर सह ड्राइवर के 1646, पटवारी के 588, कैनाल पटवारी के 1100, ग्राम सचिव के 697, जूनियर स्केल स्टेनो के 34, डिवीजन रेवेन्यू अकाउंटेंट 48, सब डिवीजन क्लर्क के 49, फीमेल सुपरवाइजर ग्रेजुएट के 57, एसआई जनरल के 409, नायब तहसीलदार के छह, चुनाव कानूनगो के 21, आटो डीजल मैकेनिक के 39, इलेक्ट्रीशियन के 115, इंस्पेक्टर के 32, टर्नर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 93, फिटर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 144 सहित अन्य पद शामिल हैं, जिनकी भर्ती रद कर दी गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS