Haryana Government ने रोहतक के 64 वकीलों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, सरकार की ओर से करेंगे पैरवी

हरिभूमि न्यूज:रोहतक
हरियाणा सरकार ने जिला अदालत में विभिन्न विभागों और संस्थाओं की सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए 64 वरिष्ठ और युवा वकीलों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सम्मान कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर मुख्य अतिथि थे, सोनीपत रोड स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रामचेत तायल, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सपड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक पसरिजा आदि ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर और भाजपा जिला अध्यक्ष अजय बंसल का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामचेत तायल, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सपड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार मुंजाल, अशोक पसरिजा, समीर गंभीर, अजय दुआ, हरीश कुमार सिकरी, योगेश कालड़ा, योगेंद्र धमीजा, आजाद अत्री, विशाल भाटिया, अजय इंदौरा, करण चंद्र, अतर सिंह पवार, अजीत सिंह नांदल, दीपक भारद्वाज, लवीना सिंगला, गौरव खुराना, हेमंत, हितेश कुमार, जितेंद्र सैनी, कमल गगनेजा, कुलविंदर सिंह, अशोक खत्री, मुकेश सरोहा, शक्ति सिंह, पारस राम सैनी, प्रदीप अहलावत, प्रवीण नारंग, राज कुमार जांगड़ा, नरेश कुमार, नीरज कुमार सिक्का, रविंद्र बांगड़, नरेंद्र कुमार खट्टर, नवीन शर्मा, रमन नेहरा, रंजना रापड़िया, सीमा, संजीव बत्रा, गौरव जैन, संजीव कुमार, मधुर अरोड़ा, मनोहर लाल अरोड़ा, विकास सहरावत, वजीर सिंह खोखर, विजय दांगी, विजय कौशिक, विकास अत्री, संदीप कुमार, संदीप वशिष्ठ, रोहित सुहाग, संदीप खोखर, सत्यदेव, विश्वजीत, सुमित हुड्डा, तेजस्वी आहूजा, उमंग शर्मा व अंकित हुड्डा को प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से कोर्ट में सरकार की पैरवी करेंगे। वही महम बार से अशोक सिवाच, दीपक वशिष्ठ, जितेंद्र सैनी, रवीकांत व एडवोकेट अमित कुमार को जिम्मेदारी मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS