हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा, मनोहर सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ( haryana government ) ने हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों ( government employees ) और पेंशनरों ( pensioners ) को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते ( dearness allowance ) में 3 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। जिसका कर्मचारी संगठनों और कर्मचारी नेताओं ने स्वागत किया है। हरियाणा की मनोहर सरकार ( manohar government ) ने केंद्र सरकार ( central governent ) की तर्ज पर महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है। यह इजाफा 3 फ़ीसदी हुआ है इससे लगभग 5 लाख से ऊपर कर्मचारियों और अधिकारियों को फायदा मिलेगा।
बताया गया है कि अब से पहले सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन ले रहे लोगों को 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी भत्ता दिया जाएगा। बढ़ी हुई राशि का लाभ 1 जनवरी 2022 से कर्मचारियों को मिलेगा। हरियाणा वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि राज्य के दो लाख 85 हजार को इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा 2,62,000 पेंशनर्स को इस घोषणा के बाद फायदा होने जा रहा है। खास बात यह है कि पिछले 3 माह का एरियर भी अगले माह सरकारी कर्मचारियों के वेतन में शामिल हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS