हरियाणा सरकार ने पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर में की बढ़ोतरी

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पेंशनर्स व पारिवारिक पेंशनर्स के महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया है। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 से लागू होगी । इस संबंध में वित विभाग से जारी प्रपत्र में बताया गया है कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते में, 1 जनवरी, 2020, 1 जुलाई, 2020 और 1 जनवरी, 2021 से देय महंगाई दर भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में भारत सरकार की तर्ज पर हरियाणा के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि महंगाई दर में बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 2.85 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा 2.62 लाख पेंशनरों को लाभ होगा। इससे राज्य सरकार के खजाने पर प्रति माह लगभग 210 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS