रिटायर्ट अफसरों पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, 20 लाख तक की गाड़ी खरीद सकेंगे

रिटायर्ट अफसरों पर मेहरबान हुई हरियाणा सरकार, 20 लाख तक की गाड़ी खरीद सकेंगे
X
सरकारी संस्थाओं बोर्ड और निगमों में रिटायरमेंट के बाद नियुक्त होने वाले अफसर अपने अंतिम बेसिक वेतन के 10 गुना कीमत तक की कार खरीद सकेंगे।

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार एक बार फिर से सेवानिवृत्त होने वाले अफसरों पर मेहरबान नजर आ रही है। आने वाले वक्त में सेवानिवृत्त होने वाले अफसर बीस लाख तक की लग्जरी कारों में सफर कर सकेंगे। विपक्ष ने इस पर अभी से उंगली उठानी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार इस संबंध में एक पत्र जारी कर विधिवत साफ कर दिया गया है कि हरियाणा सरकार की संस्थाओं में रिटायरमेंट के बाद नियुक्त होने वाले अधिकारियों को 20 लाख तक की कार खरीदकर इस्तेमाल करने की इजाजत दी गई है। सरकारी संस्थाओं बोर्ड और निगमों में रिटायरमेंट के बाद नियुक्त होने वाले अफसर अपने अंतिम बेसिक वेतन के 10 गुना कीमत तक की कार खरीद सकेंगे, इसकी अधिकतम सीमा 20 लाख होगी।

20 लाख टैक्स शामिल नहीं

इस क्रम में यह भी खास बात है कि जो अधिकारी कार नहीं खरीदना चाहते उन्हें 18 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से हर महीने 5000 किलोमीटर तक के पैसे दिए जाएंगे और इससे पहले रीअपॉइंट होने वाले रिटायर्ड अफसरों के लिए कार खरीदने की कोई नीति नहीं थी। हाल के दिनों में सेवा का अधिकार आयोग में रिटायरमेंट के बाद आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता की नियुक्ति की गई है। इससे पहले आईएएस अधिकारी नवराज संधू को बनाया था पुलिस कंप्लेंट अथॉरिटी में चेयरमैन, इसी तरह से रिटायर्ड आईएएस धनपत सिंह को राज्य चुनाव आयोग का कमिश्नर नियुक्त किया जा चुका है। पूर्व मुख्य सचिव डीएस ढेसी भी सीएमओ में सेवाएं दे रहे हैं और इनके अलावा कई अफसर पुनर्नियुक्ति पा चुके हैं। बीती दो जुलाई को इस संबंध में मुख्य सचिव आफिस की ओर से विधिवत एक पत्र जारी करते हुए कईं विभागों के प्रमुखों को कापी भेजी गई है।

Tags

Next Story