हरियाणा सरकार के आदेश : सार्वजनिक खरीद एजेंसियों को वेबसाइट पर देनी होगी अपने टेंडर और ठेकों की जानकारी

चण्डीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा राज्य में सार्वजनिक खरीद प्रणाली को और अधिक सुचारु एवं पारदर्शी बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने सभी सार्वजनिक खरीद एजेंसियों को खरीद निविदाओं एवं ठेकों की विस्तृत जानकारी अपनी वैबसाइट पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मण्डलायुक्तों और सभी बोर्डों, निगमों एवं प्राधिकरणों के प्रबन्ध निदेशकों एवं मुख्य प्रशासकों को एक पत्र जारी किया गया हैं।
उन्होंने बताया कि अब सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों, वैधानिक निकायों, समितियों एवं मिशनोंं को पांच करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के माल, कार्य एवं सेवाओं के लिए खरीद निविदाओं एवं ठेकों की विस्तृत जानकारी अपनी वैबसाइट पर उपलबध करवानी होगी ताकि खरीद प्रक्रिया में और अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने बताया कि सभी सार्वजनिक खरीद एजेंसियों को खरीद करने वाली एजेंसी, विभाग, जिला या कार्यालय का नाम, कार्य एवं आपूर्ति का दायरा, कार्य को पूरा किए जाने की अवधि, कुल मूल्य, एजेंसी जिसे कार्य आवंटित किया गया है उसका नाम तथा आवंटन एवं कार्य आदेश की तिथि जैसी सभी जानकारी अपनी विभागीय वैबसाइट के साथ-साथ उद्योग विभाग की नोडल वेबसाइट https://dsndharyana.gov.in/ पर भी उपलब्ध करवानी होगी।
प्रवक्ता ने बताया कि आपूर्ति एवं निपटाना निदेशालय को सॉफ्टवेयर डेटा फॉर्मेट और सभी सार्वजनिक खरीद एजेंसियों के लिए यूजर्स लॉगइन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि वे राज्य खरीद वैबसाइट पर तत्काल निविदाओं एवं ठेकों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवा सकें। इसके अतिरिक्त, यह भी निर्देश दिए गए हैं कि सभी सार्वजनिक एजेसियों के मुख्य जांच अधिकारी हर महीने वैबसाइट पर ठेकों एवं निविदाओं की जानकारी अपलोड करने के लिए जिम्मेदार होंगे और हर मास इस संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को प्रमाण पत्र भी भेजेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS