बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी : एक लाख से कम आय वाले परिवारों को बिजली बिल में राहत की तैयारी में हरियाण सरकार

योगेंद्र शर्मा/चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर सरकार राज्य के अति गरीब परिवारों को बिजली बिलों (Electricity Bill) में राहत देने की तैयारी में है। ये परिवार बीपीएल (BPL) से नीचे एक लाख से भी कम आय वाले परिवार हैं, जो किसी कारण अपने बिजली के बिल जमा नहीं कर सके हैं, इन परिवारों के लिए उपमंडल स्तर पर विशेष शिविर लगाने का आदेश दिया गया है।
हरियाणा बिजली वितरण निगमों के चेयरमैन पीके दास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि गरीब परिवारों के लिए हम उपमंडल स्तर पर शिविर लगाने जा रहे हैं। इसकी मानीटरिंग एक्सईएन स्तर का अधिकारी करेगा। इतना ही नहीं जो भी एक लाख से कम आय वाले परिवार हैं, साथ ही किसी कारण से डिफाल्टर हो गए हैं, इसके लिए वन टाइम सैटलमेंट स्कीम लागू कर दी गई है। इन परिवारों को हमने 3600 की राशि जमा करने की स्कीम दी है। यह राशि देने पर एकमुश्त पुराना सारा बकाया माफ कर दिया जाएगा लेकिन तीन साल तक उक्त परिवार फिर बिजली की किसी स्कीम का लाभ नहीं ले सकेगा। उन्होंने बताया कि सितंबर माह में ही शिविर लगाने के लिए कहा गया है। जिसमें अति गरीब लाखों परिवारों को इस स्कीम का फायदा होगा।
झुग्गी वाले परिवारों को शर्त के साथ मिलेगा कनेक्शन
प्रदेश में जो कालोनियां अभी तक भी वैध नहीं हो सकी हैं, अथवा झुग्गी वाले परिवार, अतिक्रमण वाले स्थानों पर भी बिजली निगम इस शर्त के साथ में कनेक्शन जारी कर रहा है कि बिजली कनेक्शन देने का अर्थ यह नहीं है कि वहां की जमीन अथवा संपत्ति को लेकर निगम कोई सर्टिफिकेट जारी कर रहा है, अर्थात अब बिजली के बिल के आधार को लेकर कोई भी व्यक्ति विशेष यह दावा नहीं कर सकेगा कि अमुक स्थान पर उसने लंबे अर्से से कनेक्शन लिया हुआ है। बिजली निगम कनेक्शन देने के वक्त ही इस बारे में लिखित कार्यवाही करेगा। इसको लेकर निगमों की ओर से एक विशेष फार्मेट भी तैयार कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS