Haj Yatra : हज-2022 के लिए हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य

Haj Yatra : हज-2022 के लिए हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य
X
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पहली नवम्बर, 2021 से आरंभ हो गई है जो 31 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन ऑनलाइन, प्रत्यक्ष या राज्य हज कमेटी के माध्यम से किये जा सकेंगे।

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने वर्ष 2022 के दौरान प्रदेश से हज जाने के इच्छुक हाजियों यात्रियों के पंजीकरण के लिए हरियाणा राज्य हज कमेटी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये हैं। हरियाणा राज्य हज कमेटी (Haryana State Haj Committee) के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकरण के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पहली नवम्बर, 2021 से आरंभ हो गई है जो 31 जनवरी, 2022 को समाप्त हो जाएगी। आवेदन ऑनलाइन, प्रत्यक्ष या राज्य हज कमेटी के माध्यम से किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि हाजियों को साउदी अरब जाने से एक महीने पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी अनिवार्य होंगी।

भट्टी ने बताया कि आवेदकों को अधिक जानकारी के लिए हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in या हज कमेटी मोबाइल एप "HCOI" पर अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए 300 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन करना होगा उन्होंने बताया कि यदि आवेदकों को किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा होती है तो वे हरियाणा राज्य हज कमेटी के हेल्पलाइन नम्बर 0172-2741438 तथा अखिल भारतीय हज कमेटी के नम्बर 022-22107070 (100,102,103, 22612989) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि सभी आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अपने आवेदन की हार्ड-कॉपी हरियाणा राज्य हज कमेटी, चंडीगढ़ के कार्यालय हरियाणा सिविल सचिवालय की छठी मंजिल पर कमरा नंबर-53 में भेजनी होगी। उन्होंने बताया कि एक लिफाफे में अधिक से अधिक पांच आवेदन स्वीकार्य होंगे। आवेदन के समय आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। बिना महरम श्रेणी में आवेदन करनी वाली महिला आवेदकों की आयु 45 वर्ष से कम या 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सुभानदीन भट्टी ने बताया कि आवेदकों के पास मशीन रीडेबल वैध भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है।

Tags

Next Story