हरियाणा सरकार भी ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कर्मचारियों को देगी 'फेस्टिवल एडवांस'

हरियाणा सरकार भी ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के कर्मचारियों को देगी फेस्टिवल एडवांस
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर, 2020 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों (Employees) को क्रमश: 18,000 रुपये और 12,000 रुपये 'फेस्टिवल एडवांस'(Festival Advance) देने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर, 2020 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस फैसले से राज्य सरकार के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रुपये का फायदा होगा। अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 12 किस्तों में वसूल की जाएगी।

बात दें कि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम की घोषणा की है। इसके तहत सभी केंद्रीय कर्मचारियों को 10 हजार रुपए प्री-पेड रूपे कार्ड के तौर पर मिलेंगे।

Tags

Next Story