भारी वाहनों पर और ज्यादा सख्ती बरतेगी हरियाणा सरकार, गृह मंत्री विज ने बनाई यह योजना

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लंघना को चेक करने के लिए व निरीक्षण अभियान को तेज करने हेतु जल्द ही उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। विज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लंघनों को चेक करने के लिए निरीक्षण अभियान को जारी रखा जाएगा और वे स्वयं प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग के संबंध में निरीक्षण भी करेंगें।
निरीक्षण अभियान सख्ती से चलाया जाएगा
सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सालभर में हरियाणा में सड़क दुर्घटनाओं में लगभग पांच हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है और लगभग 9 हजार लोग जख्मी हो जाते हैं और ये सब यातायात के नियमों के पालन न करने से होता है। इसलिए इस निरीक्षण अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा। विज ने कहा कि मैं बहुत ही जल्द सभी अधिकारियों की बैठक लेने वाला हूं और जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, डीसीपी व उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सभी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वे सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों के लिए जो लेन है उसी लेन में भारी वाहन चलें, वे वाहन दूसरी लेन में न आएं और ऐसी लेन में अन्य वाहनों को चलने दिया जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें''।
यातायात के नियमों का पालन करना व पालन करवाना पड़ेगा
विज ने कहा कि दुर्घटनाओं व नियमों के पालन न करने के बारे में सभी इसके लिए दोषी है। उन्होंने कहा कि ''यातायात के नियमों का सभी को स्वयं से भी पालन करना पड़ेगा और पालन करना भी पड़ेगा। नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। राज्य में नशे के कारोबार के बारे में विज ने कहा कि नशे के खिलाफ हम लगातार मुहिम चलाए हुए हैं और आए दिन हम नशे पर प्रहार कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक हर सप्ताह मेरे पास रिपोर्ट भेजते हैं कि उन्होंने कहां-कहां पर कितने छापे मारे और कितना नशे का सामान पकड़ा। मैं इस रिपोर्ट को देखता हूं और जहां कहीं पर भी कमी होती है तो उनसे पूछता हूं।
प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत
विज ने कहा कि हमने नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) भी बनाई है और नशे की कमर तोड़ी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ''प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत है और हमने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को अटैच करने का सिलसिला भी चल रखा है। अगर नशे के कारोबार से किसी की प्रॉपर्टी अटैच होती है तो उसकी कमर टूटती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS