खुशखबरी : कोविड मरीजों के इलाज के लिए हरियाणा सरकार खरीदेगी DRDO की कोरोना दवा '2 DG'

खुशखबरी : कोविड मरीजों के इलाज के लिए हरियाणा सरकार खरीदेगी DRDO की कोरोना दवा 2 DG
X
इसकी जानकारी प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) ने ट्वीट करके दी है।

Haribhoomi News : कोरोना वायरस के इलाज के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की एंटी-कोविड मेडिसिन, 2 डीजी (2-DG) दवा हरियाणा सरकार खरीदेगी। इसकी जानकारी प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Home and Health Minister Anil Vij) ने ट्वीट करके दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में कहा कि 'हरियाणा कोविड मरीजों के इलाज के लिए डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी-कोविड दवा 2डीजी खरीदेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज वह दवा जारी की जो रोगियों के तेजी से ठीक होने में मदद करती है और पूरक ऑक्सीजन की निर्भरता को कम करती है।' उन्होंने बताया कि इस दवाई से मरीजो को अतिरिक्त ऑक्सीजन की आवश्यकता में कमी आएगी। विज ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हरियाणा में अभी तक लगभग 49 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में आईसीयू बेड तथा आइसोलेशन बेड तथा अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राज्य में ऑक्सीजन तथा दवाओं की कोई कमी नही है।

बता दे कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सोमवार को इस दवा की पहली खेप लॉन्च की है। इस ड्रग को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने बनाया है। यह दवा काेराेना मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भरता को भी कम करती है। यह दवा एक सैशे के रूप में उपलब्‍ध होगी। जैसे ओआरएस को पानी में घोलकर पीते हैं, वैसे ही इसे भी पानी में मिलाकर ले सकेंगे।

Tags

Next Story