Pm Modi के जन्मदिन तक शिक्षा पर्व मनाएगी हरियाणा सरकार

Pm Modi के जन्मदिन तक शिक्षा पर्व मनाएगी हरियाणा सरकार
X
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षक दिवस पर इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में किया 47.27 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास।

चण्डीगढ़। हरियाणा में शिक्षक दिवस को आगामी 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व के रूप में मनाया जाएगा। शिक्षकों के सम्मान के लिए पर्व समर्पित होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी जिला के मीरपुर में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने रविवार को इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर में 47.27 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण भी किया।

मनोहर लाल ने राज्यवासियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन हम अपने शिक्षकों को याद करते हैं। एक निर्माता के रूप में शिक्षक हमारा निर्माण करता है। अच्छी शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाती है और उससे एक अच्छे समाज का निर्माण होता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा व शिक्षकों को सम्मान देने के लिए अनेक कार्य किए हैं जिनमें नई शिक्षा नीति, राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार आरंभ करना व कौशल विकास को बढ़ावा देने वाली नीतियां प्रमुख हैं। शिक्षकों के सम्मान को बढ़ावा देने के लिए उनके जन्मदिन 17 सितंबर तक शिक्षा पर्व मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से जुड़े प्रेरणास्पद संस्मरण भी सुनाए। उन्होंने अपने प्रिय शिक्षक श्री के.एल. गेरा को भी याद किया और कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉल पर बात कर अपने शिक्षक का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि जब भी वे रेवाड़ी आते हैं तो अपने शिक्षक को हमेशा याद रखते हैं।

इन परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल आईजीयू मीरपुर में 8 करोड़ रुपए की लागत से 3720.70 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले महिला छात्रावास के फेज-1, 6.81 करोड़ रुपए की लागत से 1569.5 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले इंडोर स्टेडियम, 6.92 करोड़ रुपए की लागत से 20274.04 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाले आउटडोर स्टेडियम, 2.5894 करोड़ रुपए की लागत से पुस्तकालय विस्तार, 3.64 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय परिसर विस्तार तथा 20.2085 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सीवी रमन विज्ञान भवन का शिलान्यास किया।

Tags

Next Story