एंटी टेररिस्ट स्कवायड का गठन करेगी हरियाणा सरकार, DIG और SP रैंक के अधिकारी करेंगे संचालन

चण्डीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से एंटी टेररिस्ट स्कवायड ( आंतकवाद विरोध दस्ते ) का गठन किया जाएगा जिसमें डीआईजी व एसपी रैंक के अधिकारियों की नियुक्ति भी होगी जो इस दस्ते का संचालन करेंगें। विज गृह विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों की सुरक्षा से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में गृह विभाग के अतिरक्ति मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा व पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल भी उपस्थित थे।
आंतकवादियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की होगी छानबीन
विज ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अभी हाल ही में करनाल व पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस विभाग के मुख्यालय पर एक रॉकेट से हमला हुआ था उसे मदेनजर रखते हुए हरियाणा में सुरक्षा को लेकर चौकसी बढाने की आवश्यकता है। हमें आंतकवादियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखते हुए इनके स्लीपर सैल इत्यादि की छानबीन करनी होगी और इनकी कार्य-प्रणाली ( माडस-ऑपरेंडी ) पर ध्यान देना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं और हमें गहनता से विचार करते हुए इनके नेटवर्क को नेस्तनाबुद करना होगा।
नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
गृह मंत्री ने सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में विशेषकर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, जहां पर अपराध व घटना को अंजाम दिया जा सकता है, उन क्षेत्रों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और इस कवायद के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक संगठनों व संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए। इसके अलावा, पूरे हरियाणा के सरकारी कार्यालयों व भवनों की सुरक्षा को चाक-चौबंध रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरों को दुरस्त करने व लगाने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। विज ने कहा कि पूरे हरियाणा में किराएदारों की जांच व निरीक्षण को पुख्ता करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि कोई अंजान व असामाजिक व्यक्ति किसी के घर में दूसरे नाम या अन्य दूसरे कारण बताकर न रह रहा हो।
राज्य के सभी पुलिस कार्यालयों व सरकारी भवनों का होगा सुरक्षा ऑडिट
इसके अलावा, बैठक में हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि राज्य के सभी पुलिस कार्यालयों व सरकारी भवनों का सुरक्षा ऑडिट कराया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें। इसके अलावा, वीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा को भी चाक-चौबंध रखना होगा और बस अडडों, रेलवे स्टेशन, माल, सिनेमा घर व भीडभाड वाले क्षेत्रों में कड़ी निगरानी को ओर पुख्ता करने पर बल दिया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि अस्पतालों, होटलों, धर्मशालाओं इत्यादि जगहों पर संबंधित क्षेत्र के एसएचओ की मार्फत जांच व निगरानी के स्तर पर बढाने का काम होगा। ऐसे ही, विशेष स्थानों पर नाकाबंदी व निरीक्षण को बढाते हुए मैटल डिटैक्टर चैकिंग को पुख्ता करने पर बल दिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS