ई- ट्रैक्टर खरीदने पर 25% सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार, इस तारीख तक करनी होगी बुकिंग

गुरुग्राम। राज्य में खेती के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार जून माह से 30 सितंबर तक पहले चरण में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीदने या बुक कराने वाले वाले 600 किसानों को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करेगी। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पर्यावरण विषय को ध्यान में रखते हुए खेती के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को बढ़ावा देने के लिए जून माह से ई- ट्रैक्टर बुक कराने वाले आवेदनकर्ताओ को 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करने की मुहिम शुरू की थी। यह ई- ट्रैक्टर बुकिंग अभियान 30 सितंबर 2021 तक चलेगा और तब तक बुकिंग करवाने वाले 600 किसानों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
डॉ गर्ग ने कहा कि अगर 600 से कम आवेदन आते हैं तो सभी किसानों को ई-ट्रैक्टर खरीदने पर इस छूट का फायदा मिलेगा। वहीं यदि आवेदन करने वाले किसानों की संख्या इससे अधिक रही तो लक्की ड्रा के जरिए नाम निकाले जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2022-23 तक किसानों की आय को दोगुना करने व प्रदूषण मुक्त खेती के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ई-ट्रैक्टर की खरीद पर सब्सिडी की यह सुविधा प्रदान की जा रही है। आवेदनकर्ता किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। डॉ गर्ग ने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि डीजल ट्रैक्टर की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का रखरखाव किफायती भी है। साथ ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के इस्तेमाल पर डीजल ट्रैक्टर की तुलना में खेती करने पर एक चौथाई ही खर्च आने का अनुमान है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS