हरियाणा पुलिस में कई अहम बदलाव करेगी खट‍्टर सरकार

हरियाणा पुलिस में कई अहम बदलाव करेगी खट‍्टर सरकार
X
हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने हरियाणा डीजीपी पीके अग्रवाल और एडीजी कानून व्यवस्था संदीप खिरवार सहित कईं अफसरों के साथ मिलकर विचार मंथन किया है।

योगेंद्र शर्मा : चंडीगढ़

हरियाणा पुलिस ( haryana police ) आने वाले दिनों में वाहन चोरी और बाकी चोरी की वारदात की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज करने का विकल्प देने की तैयारी में है। इस दिशा में प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्देश हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ( anil vij ) ने पुलिस प्रमुख ( dgp ) औऱ बाकी अफसरों को दिया है। अधिकारी दिल्ली जैसे जिन राज्यों में यह व्यवस्था चल रही है, उनका अध्ययन करने में जुटे हुए हैं।

गृहमंत्री अनिल विज ने इस संबंध में राज्य पुलिस अफसरों के साथ में कईं बैठकों में आईटी की ज्यादा से ज्यादा मदद लेने की बात कही है। इस क्रम में उन्होंने वाहन चोरी, छोटी छोटी चोरियों, वाहन कार आदि की चोरी के केस ऑनलाइन दर्ज किए जाने का विकल्प लोगों को देने के लिए कहा है। आला-अफसर गृहमंत्री के निर्देश के तुरंत बाद में इस विकल्प को खोलने की तैयारी में हैं लेकिन जिन राज्यों में यह व्यवस्था चल रही है, उनका अध्ययन करने में जुटे हुए हैं। दरअसल, पड़ोसी दिल्ली के अंदर इस तरह की व्यवस्था है। लेकिन पुलिस अफसर इसके फायदे और नुकसान की खोजबीन करने में जुटे हुए हैं।

संगठित अपराध को लेकर ज्यादा काम करने की जरूरत

गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस अफसरों को संगठित अपराध पर रोक लगाने और जांच का काम भी ठीक तरह से करने के लिए बेहतर छवि के अफसरों को लगाने साथ ही उन्हें आईटी का पूरा ज्ञान देने की वकालत की है। उन्होंने थाना प्रभारी को कंप्यूटर और किसी भी इंक्वायरी अफसरों को भी पूरी तरह से कंप्यूटर फ्रेंडली बनाने के लिए कहा है।

डीजीपी और आला अफसरों ने किया मंथन

हरियाणा के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज ने हरियाणा डीजीपी पीके अग्रवाल ( dgp pk agarwal ) और एडीजी कानून व्यवस्था संदीप खिरवार सहित कईं अफसरों के साथ मिलकर विचार मंथन किया है। पुलिस के आला अफसर इस दिशा में प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं, साथ ही बाकी राज्यों दिल्ली आदि राज्यों में इसे लागू करने के फायदे नुकसान अर्थात साइड इफेक्ट को लेकर भी चिंतन मंथन में जुटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी, घरों में चोरी औऱ मोबाइल चोरी छोटी छोटी वारदातों को लेकर ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने का विकल्प दिया हुआ है। कुल मिलाकर हरियाणा इन राज्यों से एक कदम आगे रखने की तैयारी में हैं।

Tags

Next Story