हरियाणा में विकास को लगेंगे पंख : प्रदेश में ये पांच नए शहर बसाएगी सरकार, दो नए हाईवे भी बनकर तैयार

हरियाणा सरकार ( Haryana Government ) की ओर से प्रदेश में पांच नए शहर बसाने की योजना है। यह शहर कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे ( Kundli-Manesar-Palwal Expressway ) पर बनाए जाएंगे। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र ( Haryana Vidhan Sabha Budget Session ) के दौरान सदन में दी। दुष्यंत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा केएमपी ( kmp ) पर पांच नए शहर बसाने का विजन है जिनमें से एक शहर पलवल में प्रस्तावित है। सरकार ने 2.5 लाख हेक्टेयर में ये बड़े शहर विकसित करने का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक शहर के लिए कम से कम 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में शहर विकसित होंगे। इन शहरों में भविष्य की जरूरत के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ( Jewar International Airport ) बनने के बाद पलवल में भी विकास के नए रास्ते खुलेंगे। पलवल में आईएमटी को लेकर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की पदमा योजना के तहत प्रदेश सरकार ने वन-ब्लॉक वन-प्रोडक्ट का प्लान तैयार किया है जिससे प्रदेश में विकास एवं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस योजना के तहत भी वहां संभावना तलाशने का आश्वासन दिया। उन्होंने लैंड पूलिंग पॉलिसी को प्रदेश के हित में अहम कदम बताते हुए कहा कि इस पॉलिसी के तहत जमीन लेकर उद्योग आदि स्थापित किए जा सकते हैं।
झज्जर जिले में चौड़ी की जाएगी यह सड़क
डिप्टी सीएम ने बताया कि झज्जर जिले में गांव छुछकवास से गांव बहु तक की सड़क को सात से बढ़ाकर दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा तथा इस सड़क पर आने वाले हर गांव में स्ट्रीट-लाइट लगाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिसार-तोशाम-बाढड़ा-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी से होते हुए केएमपी से जुड़ने वाले नए प्रस्तावित हाईवे को भी अपनी सहमति दे दी है।
डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि राज्य सरकार ने गांव छुछकवास से गांव बहु तक सड़क निर्माण के लिए 134 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है, जल्द ही इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि झज्जर के स्कूल, कॉलेज के सामने से गुजरने वाली तथा छुछकवास गांव की तरफ जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छुछकवास-झज्जर मार्ग के नवीनीकरण का काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
महेंद्रगढ़ के पास दो नए हाईवे तैयार ( highway )
दुष्यंत चौटाला ने सदन के एक अन्य सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ के पास दो नए हाईवे तैयार हो रहे हैं। इनके बनने के बाद महेंद्रगढ़ शहर में हैवी व्हीकल का लोड कम हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हिसार-तोशाम-बाढड़ा-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी से होते हुए केएमपी से जुड़ने वाला एक नया हाईवे प्रस्तावित है। गत 9 मार्च 2022 को उनकी पंचगांव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई थी जिसमें उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव को सहमति दे दी है। गडकरी ने इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दे दिए हैं।
नौल्था गांव के पास पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन पर बनेगा अंडरपास
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पानीपत जिला के इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव नौल्था के पास से जो पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन गुजरती है, उस पर अंडरपास बनाने के लिए जल्द ही टेकअप किया जाएगा ताकि लोगों को उनके खेतों में आने-जाने में सुविधा हो सके। नौल्था गांव की 400 एकड़ कृषि भूमि रेलवे लाइन के दूसरी तरफ है, जिसके कारण सैकड़ों किसानों को खेत में जाने के लिए रास्ता नहीं है क्योंकि पुराना रास्ता रेलवे द्वारा बंद कर दिया है। किसानों की इस समस्या को देखते हुए यहां जल्द अंडरपास बनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS